Home उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण विषय पर एक दिनी कार्यशाला का किया गया आयोजन

महिला सशक्तिकरण विषय पर एक दिनी कार्यशाला का किया गया आयोजन

987
0

नरेन्द्रनगर। शिक्षा और पारिवारिक दृष्टिकोण से महिला की आत्मनिर्भरता का मार्ग खुलता है, जिसका परिणाम सशक्तिकरण के रूप में परिलक्षित होता है। यह विचार भारतीय स्टेट बैंक नरेंद्र नगर शाखा की उप-प्रबंधक स्वाति सिंह ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में ‘शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण’ विषय पर आयोजित एक दिनी कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

बताते चलें कि राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने यह कार्यशाला संयुक्त रूप से आयोजित की है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्र नगर की प्रतिसार निरीक्षक निर्मला राणा ने कहा कि छात्र कहां? और कैसे पढ़ रहे हैं? यह महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि वह क्या पढ़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि मानव मस्तिष्क (अपर ब्लॉक) को ठीक रखकर सशक्तिकरण को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यशाला की दूसरी विशिष्ट अतिथि किरण मैथानणी, उप प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक नरेंद्रनगर ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए उनके अंदर आत्मविश्वास जागृत करना होगा।

कार्यशाला में महाविद्यालय की वरिष्ठ लिपिक लक्ष्मी कठैत ने कहा कि पहाड़ की नारी का नैसर्गिक व्यक्तित्व पहाड़ जैसा है। उन्होंने एक स्लोगन देते हुए कहा कि ‘पहाड़ की नारी हिम्मत ना हारी’। डॉ रंजीता जौहरी ने कहा कि पुरुषों के सहयोग से ही महिलाएं सशक्त हो सकती हैं।

अपने संबोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय महर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य समिति सदस्यों तथा महिला प्राध्यापिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि स्वाति सिंह, विशिष्ट अतिथि निर्मला राणा,किरण मैठाणी का बैच अलंकरण, स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ ,सम्मान पत्र एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। समिति ने कॉलेज प्राध्यापिका डॉ सुधा रानी कॉलेज कार्मिक लक्ष्मी कठैत एवं अजय पुंडीर का भी बैच अलंकरण स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के लिए छात्रा सुनीता थापा, निर्मल कैन्तुरा एवं नीति रावत को क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता के लिए छात्रा नीतू, सुनीता एवं आयुषी गंगोटी को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल के संयोजक डॉ संजय कुमार एवं एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज फोंन्दणी ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र नौटियाल ने किया। यह जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा समस्त कॉलेज कार्मिक विशेष रूप से मौजूद रहे।

Previous articleविश्व महिला दिवस पर होली मिलन का किया गया आयोजन
Next articleमाया देवी यूनिवर्सिटी ने मनाया ‘पिंक संडे ऑन बाईसाइकिल’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here