Home उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीएम से लेंगे, पांच साल के कार्यकाल...

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीएम से लेंगे, पांच साल के कार्यकाल का हिसाब

210
0

कीर्तिनगर। आम आदमी पार्टी के नेता गणेश भट्ट ने ऐलान किया है कि रविवार को चौरास में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वे स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री से बीते साढ़े चार साल में देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्र में किये गये 5 बड़े विकास कार्याे का हिसाब लेंगे।

उन्होंन कहा कि अगर भाजपा के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर जनहित के कार्य किये गये होते तो भाजपा को अपने दो मुख्यमंत्रियों को बदलने की जरुरत महसूस नही होती। देवप्रयाग क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। डबल इंजन की सरकार देने के बावजूद भाजपा के विकास का इंजन पहाड़ नहीं चढ़ पाया है। रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिजली, पानी अस्पताल, सड़क और रोजगार पर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 5 बड़े विकास कार्यों का जवाब मांगेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौपेंगे।

Previous articleउत्तराखण्डः मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का हुआ शुभारम्भ, राज्य की 670 एम्पैक्स का किया गया कम्प्यूटरीकरण
Next articleपटेल जयंतीः राष्ट्रीय एकता के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लगाई दौड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here