नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। प्रदेश के चुनाव शंखनाद हो चुका है। जहां सत्ताधारी दल अपने साढ़े साल की उपलब्धियों को जनता को बता रही हैं। वहीं विपक्षी दल अलग-अलग मुद्दों को लेकर सत्ताधारी भाजपा को कठघरे में खड़ा कर रही है।
प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी प्रदेश की भाजपा सरकार को प्रदेश भर में घेरने में लगी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में पांच सालों में हुए पांच विकास कार्यों को जनता के सामने रखे। आम आदमी पार्टी में रविवार को इसी को मुद्दा बनाते हुए भाजपा विधायकों को घेरने की रणनीति बनाई।
इसी सिलसिले में आप कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर विस के विधायक से क्षेत्र में पांच सालों के पांच काम गिनाने की चुनौती देते हुए विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप नेता गजेन्द्र चौहान के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पांच काम गिनाने की चुनौती दी। कहा कि आज चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। पहाड़ के अस्पताल डॉक्टर, दवा बिन बेहाल है। डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर सरकार महंगाई पर चुप्पी साधे हुए है।
श्रीनगर विधायक एवं मंत्री मात्र उल्टे-सीधे बयान देकर चर्चा में है। इस मौके पर दीनदयाल सिंह, जगमोहन रावत, मनोज नेगी, रितेश रावत, अरविंद, राकेश सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, विजय आदि मौजूद थे।
वहीं देवप्रयाग विधानसभा के तहत भी आप ने क्षेत्रीय विधायक विनोद कण्डारी को पांच सवाल दागकर कठघरे में खड़ा किया। आम आदमी पार्टी ने रोजगार, पेयजल, सड़क, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो को लेकर विधायक से सवाल किये।