नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
देवप्रयाग। देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी गांव-गांव जाकर बेरोजगारों की पहचान कर रोजगार गारंटी कार्ड बांट रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सरकार बनते ही 6 माह के भीतर 1 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की है। साथ ही नौकरी मिलने तक प्रत्येक बेरोजगार के परिवार को प्रतिमाह 5000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी वायदा किया जा रहा है।
आप पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल द्वारा 70 विधानसभाओं में रोजगार गारंटी यात्रा शुरू कर दी गयी है। पार्टी कार्यकर्ता उत्तराखंड की 70 विधानसभाओ में घर घर रोजगार गारंटी कार्ड वितरित करने में जुटे हैं।
इसी क्रम में देवप्रयाग विधानसभा के प्रत्येक गांव के घर घर में आम आदमी पार्टी बेरोजगारों की पहचान कर उन्हें रोजगार गारंटी कार्ड बांटे जा रहे हैं। देवप्रयाग से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश भट्ट बताते हैं कि इस अभियान के मात्र 10 दिनों के भीतर 2000 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने आम आदमी पार्टी के रोजगार गारंटी अभियान में अपना पंजीकरण कराया है। लगभग 60 कार्यकर्ताओं की 20 टीमों द्वारा देवप्रयाग विकासखंड और कीर्तिनगर विकासखंड के गांव-गांव जाकर आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी योजना का प्रचार प्रसार और बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है।
गणेश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले 20 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस की सरकारे रही हैं और दोनों पार्टियों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हमेशा यहां के युवाओं को ठगने का काम किया है। आये दिन नेताओं के बच्चों और रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी मिलने की खबरे मिलती रहती है। जिस से राज्य के बेरोजगार युवाओं में भारी रोष व्याप्त है। आज उत्तराखंड में पहली बार किसी राजनैतिक दल ने रोजगार के मुद्दे पर गारंटी देने का साहस दिखाया है जो आप पार्टी की साफ़ नीयत को दर्शाता है। रोजगार गारंटी कार्ड देकर हम देवप्रयाग सहित राज्य के बेरोजगार युवाओं का विश्वास हासिल करने में सफलता हासिल कर रहे हैं।
आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल द्वारा रोजगार गारंटी से पूर्व 300 यूनिट फ्री बिजली गारंटी की भी घोषणा की गयी थी जिसके लिए भी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे राज्य भर में फ्री बिजली गारंटी कार्ड वितरित किये गये थे।