देहरादून। राजधानी देहरादून से सटे मालदेवता क्षेत्र में बुधवार रात बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मालदेवता जंक्शन के पास बादल फटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया।
यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है। मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। राहत कर्मी लगातार मार्ग खोलने के लिए सड़क पर आये मलबे को साफ करने में जुटे हैं।
इस दौरान निरंतर मलबे के बीच मार्ग बनाने के कार्य करने वाले जेसीबी ऑपरेटर व पुस्ता निर्माण करने वाले सभी कर्मिको को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर इकाई द्वारा भोजन पैकेट व पेयजल मुहैया कराया गया। जिसमे जिला सह संयोजक विशाल सिंह, कॉलेज इकाई अध्यक्ष सौरव कुमार, रस्टी सिंह, शिवम् बहुगुणा, हेमंत सिलोरी, अनुज कश्यप, इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे।