Home उत्तराखंड एबीवीपी ने राहत कर्मियों को वितरित किए फूट पैकेट

एबीवीपी ने राहत कर्मियों को वितरित किए फूट पैकेट

319
0

देहरादून। राजधानी देहरादून से सटे मालदेवता क्षेत्र में बुधवार रात बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मालदेवता जंक्शन के पास बादल फटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया।

यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है। मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। राहत कर्मी लगातार मार्ग खोलने के लिए सड़क पर आये मलबे को साफ करने में जुटे हैं।

इस दौरान निरंतर मलबे के बीच मार्ग बनाने के कार्य करने वाले जेसीबी ऑपरेटर व पुस्ता निर्माण करने वाले सभी कर्मिको को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर इकाई द्वारा भोजन पैकेट व पेयजल मुहैया कराया गया। जिसमे जिला सह संयोजक विशाल सिंह, कॉलेज इकाई अध्यक्ष सौरव कुमार, रस्टी सिंह, शिवम् बहुगुणा, हेमंत सिलोरी, अनुज कश्यप, इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे।

Previous articleराजकीय शिक्षक संघ ने उठाई गोल्डन कार्ड की विसंगितयों को दूर करने की मांग
Next articleसहसपुर विधानसभाः कोटड़ा संतौर में ग्रामीणों को वितरित किये मास्क और सेनिटाइजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here