देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एसजीआरआर पीजी कॉलेज के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह होली मिलन कार्यक्रम श्री गुरु राम राय लक्ष्मण विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर महापौर सुनील उनियाल गामा रहे।
कार्यक्रम में अभाविप प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत व विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण की विशेष उपस्थिति रही। होली मिलन कार्यक्रम का उद्घाटन लक्ष्मण विद्यालय के प्रधानाचार्य राम लखन गैरोला ने किया।
इस कार्यक्रम में पहाड़ी प्रजामंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार व सेल्फ फाइनेंस इंस्टिट्यूट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा० सुनील अग्रवाल अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन महानगर सेवा कार्य प्रमुख विकास कोहली और महानगर सह-मंत्री चंदन सिंह नेगी ने किया। कार्यक्रम में राहुल जुयाल,संजय, पार्थ जुयाल, बिपिन सिलोड़ी, विपिन भट्ट, प्रिंस भट्ट आदि मौजूद।