Home उत्तराखंड हादसाः तीर्थयात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, कई घायल

हादसाः तीर्थयात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, कई घायल

48
0

हरिद्वार। शुक्रवार को हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर राजस्थान के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 50 से अधिक यात्रियों में से कई घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार,राजस्थान से आए तीर्थयात्री कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे थे। स्नान के बाद सभी तीर्थयात्री प्राइवेट बस से वापस राजस्थान लौट रहे थे। जैसे ही बस लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंची, चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा। बस सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई।

हादसे की सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से लक्सर और सुल्तानपुर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लक्सर सीएचसी के प्रभारी डॉ. नलिन असवाल ने बताया कि आठ घायलों का इलाज किया गया, जिनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleकमलेश्वर महादेव मंदिर में निःसंतान दम्पतियों ने की संतान फल प्राप्ति की कामना
Next articleभगवान बिरसा मुंडा को किया गया याद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here