चकराता। लाखामण्डल रोड पर एक स्कार्पियों कार खाई में गिर जाने उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। ये हादसा सुबह 11 बजे चकराता लाखामण्डल से 20 किलोमीटर के फासले पर दावनाधार के पास हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक चकराता से 20 किलोमीटर दूर लाखामण्डल रोड पर स्कार्पियों कार यूपी-14-सीके-4502 बेकाबू होकर 120 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार मोहित पुत्र रोशनलाल निवासी बागपत, तथा विपिन पुत्र सतपाल निवासी इन्द्रपुरी, लोनी, गाजियाबाद गंभीर से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।