पौड़ी। उत्तराखण्ड पुलिस का नशे की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी सिलसिले में थाना धुमाकोट पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रुटीन चैकिंग के दौरान स्थानीय गोलीखाल बाजार में अवैध तरीके से शराब बेचते एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में आरोपी व्यक्ति ने अपना नाम गोकुलानंद पुत्र चंद्रमणि निवासी भण्डार, धुमाकोट, जिला पौड़ी गढ़वाल बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब के ठेके से शराब खरीदकर स्थानीय बाजार और अपनी दुकान में बेचने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी चंद्रमणि के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।