Home उत्तराखंड आदर्श सभा ने अस्पताल में भर्ती मरीज को दी आर्थिक सहायता

आदर्श सभा ने अस्पताल में भर्ती मरीज को दी आर्थिक सहायता

393
0

देहरादून। सामाजिक संगठन आदर्श सभा ने महंत इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती कफना गांव निवासी श्री चोंचू को इलाज के लिए 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। आदर्श सभा के अध्यक्ष कुलदीप प्रकाश सेनवाल ने महंत इन्द्रेश अस्पताल जाकर उनका हालचाल पूछा और उनको आर्थिक सहायता का चैक भेंट किया।

श्री चोंचू इस समय महंत इंद्रेश अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं, किसी अज्ञात बीमारी से उनकी आवाज़ चली गई है, इंद्रेश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
आदर्श सभा के अध्यक्ष श्री सेनवाल ने कहा कि आदर्श सभा अपने लोगों के हर सुख दुख में साथ खड़ी है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि तन-मन-धन से जुड़े और समाज की सेवा के लिए मददगार बने।

बता दें कि आदर्श सभा दलित, शोषित, वंचित और गरीबों की आवाज है। और ये संगठन उनके अधिकारों के हमेशा मुखर रहता है।

Previous articleपीने के पानी के लिए ग्रामीण धरने पर, मांग जल्द पूरी ना होने की सूरत में भूख-हड़ताल की दी चेतावनी
Next articleहिन्दी दिवस पर धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज में काव्यगोष्ठी आयोजित की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here