देहरादून। सामाजिक संगठन आदर्श सभा ने महंत इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती कफना गांव निवासी श्री चोंचू को इलाज के लिए 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। आदर्श सभा के अध्यक्ष कुलदीप प्रकाश सेनवाल ने महंत इन्द्रेश अस्पताल जाकर उनका हालचाल पूछा और उनको आर्थिक सहायता का चैक भेंट किया।
श्री चोंचू इस समय महंत इंद्रेश अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं, किसी अज्ञात बीमारी से उनकी आवाज़ चली गई है, इंद्रेश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
आदर्श सभा के अध्यक्ष श्री सेनवाल ने कहा कि आदर्श सभा अपने लोगों के हर सुख दुख में साथ खड़ी है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि तन-मन-धन से जुड़े और समाज की सेवा के लिए मददगार बने।
बता दें कि आदर्श सभा दलित, शोषित, वंचित और गरीबों की आवाज है। और ये संगठन उनके अधिकारों के हमेशा मुखर रहता है।