Home उत्तराखंड आदर्श सभा ने दिया पुलिस परिजनों के आंदोलन को समर्थन, कहा पे-ग्रेड...

आदर्श सभा ने दिया पुलिस परिजनों के आंदोलन को समर्थन, कहा पे-ग्रेड बहाल करे सरकार

554
0

देहरादून। पे ग्रेड को लेकर पुलिस परिवार को लगातार विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। पुलिस परिवार ने पे-ग्रेड की विसंगति को लेकर रविवार को देहरादून के गांधी पार्क पर प्रदर्शन किया। पुलिस परिवार के सदस्यों ने पे-ग्रेड की बहाली को लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

इस प्रदर्शन को रोकने पुलिस के आला अफसरों ने अपील भी जारी की थी लेकिन नाराज परिजनों ने तमाम अपील और मन-मनोब्बल के बाद भी गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। रविवार को प्रदेश के दूसरे भागों से भी इस तरह के प्रदर्शन की खबरें है। कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत ने भी पुलिस परिवार के इस आंदोलन का समर्थन किया है।

वही दलित और बंचितों की आवाज बुलंद करने वाली आदर्श सभा ने भी पुलिस परिवार के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने कहा कि पे-ग्रेड के अनुसार वेतन पाना हर जवान का हक है। लेकिन ये सरकार पुलिस के जवानों को उनका वाजिब हक देने में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि कि अनुशासन पुलिस बल का आभूषण होता है। और पुलिस बल ने हमेशा हर परिस्थितियों में अनुशासन का परिचय दिया है। कोरोना काल में उत्तराखण्ड पुलिस का योगदान कोई भी नागरिक भुला नहीं सकता। यदि पुलिस बल के परिजनों को सड़कों में उतरना पड़ रहा है तो ये सरकार की नाकामी का सबूत है।

आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के परिजनों को का सड़कों पर आकर प्रदर्शन के मजबूर होना कोई साधारण घटना नहीं है। और इस साधारण तौर पर नहीं लिया भी नहीं जा सकता। उन्होंने कहा जाहिर सी बात कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि पुलिस के परिजनों को पुलिसकर्मियों का हक दिलाने के लिए स़ड़कों में उतरने के लिए मजबूर होने पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरन्त पुलिसकर्मियों के पे-ग्रेड की बहाली का फैसला लेना चाहिए।

Previous articleसंवादः मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में सुनी विभिन्न संगठनों की समस्याएं
Next articleकारगिल विजय दिवसः सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, सैनिक आश्रितों के लिए हल्द्वानी में बनेगा छात्रावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here