देहरादून। आदर्श सभा उत्तराखण्ड की अध्यक्ष कुलदीप कुमार सेनवाल की अध्यक्षता में रविवार को ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें प्रदेश भर से आदर्श सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में आने वाले विधान सभा 2022 में बहुजन समाज की भूमिका पर केन्द्रित रहा।
आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप कुमार सेनवाल ने बताया कि बैठक का मुद्दा मिशन 2022 रहा। जिसमें आदर्श सभा की आने वाले विधान सभा में भूमिका पर खुली बातचीत की गई। बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि आदर्श सभा की ओर से प्रत्याशी चुनाव मैदान उतारे गये तो बहुजन समाज की इसमें किस तरह की भूमिका रहेगी।
उन्होंने बताया कि आदर्श सभा बहुजन समाज की सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए संघर्षरत् है। आदर्श सभा दलित पिछड़ो, वंचितों और गरीबों हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि सियासी दलों ने बहुजन समाज को हमेशा छला है। बहुजनों को तभी बराबरी का हक मिलेगा जब वे राजनीति में सक्रिय भागीदारी करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है। स्वास्थ्य व्यस्था चौपट है। स्कूलों के शिक्षक नहीं है।
आदर्श सभा के अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश के अन्दर कांग्रेस की सरकार हो चाहे भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो इन्होंने पिछले 20 वर्षाे से दलितों पिछड़ों की अनदेखी की। बात चाहे सामाजिक हो या आर्थिक हर क्षेत्र में कमजोर वर्गों कि अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज अब दमन और शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस बैठक में उपाध्यक्ष मनोज कुमार, अध्यक्ष गढ़वाल मण्डल वी.आर टम्टा, सचिव नरेश उमरियाल, जगदीश धारकोट, उपेन्द्र प्रकाश, विजेन्द्र नाथ कुशाल सिंह टम्टा, गुड्डी देवी, हल्द्वानी मण्डल से कृपाराम आर्य, राजेन्द्र प्रसाद समेत बड़ी तादाद में सदस्य उपस्थित रहे।