पौड़ी। सरकारी विभागों में बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति, दलित-पिछड़ों की लगातार उपेक्षा और भू-कानून को लेकर आदर्श सभा उत्तराखण्ड की अगुवाई में मण्डल मुख्यालय पौड़ी में विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न जिलों से आये दलित-बंचित तबके के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।
आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने महारैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये सरकार दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि सरकार सुनियोजित तरीके से दलितों पिछड़ो को शिक्षा और रोजगार से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जमाने से अनुसूचित जाति वर्ग के बैकलाग के पदों को अभी तक नहीं भरा गया है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में भी सरकार ने आरक्षण खत्म कर दिया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के समय सरकारी सेवा में एससी वर्ग में आरक्षण 21 प्रतिशत था लेकिन सरकार ने बिना किसी आधार के इसको घटाकर 19 प्रतिशत कर दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण, ठेकादारी प्रथा और बैकडोर से भर्ती कर दलित वर्ग का संवैधानिक हक खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भू-कानून के जरियेे दलित वंचित तबके के लोगों को भूधरी का हक दिया जाए।
इस अवसर पर हीरा लाल टम्टा, विजेन्द्र नाथ, दिव्यानी खण्डवाल, सुनील कुमार, मनोज, नरेश उमरियाल, जयवीर खण्डवाल समेत सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।