Home उत्तराखंड गंगा स्वच्छता के साथ प्रारंभ हुआ साहसिक खेल प्रशिक्षण शिविर

गंगा स्वच्छता के साथ प्रारंभ हुआ साहसिक खेल प्रशिक्षण शिविर

121
0

नरेन्द्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के छात्रों ने पर्यटन विभाग, जिला टिहरी गढ़वाल के सौजन्य से शिवपुरी, ऋषिकेश साहसिक पर्यटन परिक्षेत्र में तीन दिवसीय साहसिक खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गंगा स्वच्छता के साथ किया।

बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस दिनांक 9 नवंबर से शिवपुरी में साहसिक प्रशिक्षण का प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर जिला साहसिक खेल अधिकारी टिहरी गढ़वाल जसपाल चौहान ने प्रतिभागियों को पर्यटन के सामाजिक सांस्कृतिक व पर्यावरणीय दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सुचिता व स्वच्छता बनाए रखने में पर्यटकों व पर्यटन उद्योग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर के पर्यटन अध्ययन विभाग के प्राध्यापक डॉ० विजय प्रकाश भट्ट द्वारा प्रतिभागियों को साहसिक पर्यटन की विभिन्न विधाओं की जानकारी देने के साथ ही जिम्मेदार पर्यटन के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पर्यटन द्वारा राज्य के समाज, संस्कृति व पर्यावरण पर पर्यटन के नकारात्मक प्रभावों को न्यूनतम किया जा सकता है तथा स्थानीय उत्पादों के प्रसार से अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है। इस अवसर पर हिमगंगा एडवेंचर, ऋषिकेश के श्री धर्मेंद्र नेगी जी द्वारा प्रतिभागियों को रिवर मैनर्स के साथ ही रिवर राफ्टिंग का सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियों द्वारा मरीन ड्राइव से निम बीच तक रिवर राफ्टिंग की गई व अपराह्न में उनको प्राथमिक उपचार एवं सी०पी०आर० का प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर का समापन दिनांक 11 नवंबर को ट्रैकिंग व प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया जाएगा। इस शिविर में महाविद्यालय के 30 युवक-युवतियां प्रतिभा कर रहे हैं। यह जानकारी नरेंद्र नगर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।

Previous articleविधायक कण्डारी ने बेहतर परीक्षाफल देने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित
Next articleयूनेस्को मुख्यालय में ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here