देहरादून। कांग्रेस के बडे नेता राहुल गांधी के ट्वीटर अकाउंट निलम्बित करने के बाद अब उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्वीटर अकाउंट भी अस्थायी तौर पर निलम्बित कर दिया है।
अपने फेसबुक पर जारी संदेश में गणेश गोदियाल ने ये जानकारी दी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि ट्वीटर ने मेरा अकांउट अस्थायी तौर पर निलम्बित कर दिया हे। लेकिन मैं अपने लोगों के लिए आवाज उठाता रहूंगा। वहीं ट्वीटर ने नियमों को हवाला देकर उनके अकाउंट को निलम्बन करने का हवाला दिया है।
वहीं कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ट्वीटर केन्द्र सरकार के दबाव में काम कर रही है। गौरतलब है कि राहुल गांधी के ट्वीट्र अकाउंट बंद करने के बाद नाराज कांग्रेसियों ट्वीटर इण्डिया के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
गणेश गोदियाल के ट्वीट्र अकाउंट के निलम्बन से उनके समर्थक खासे नाराज है। कोई इस अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बता रहा है तो कोई इस सत्ताधारी दल की चाल बता रहा है। एक समर्थक तो यहां तक कहते हैं कि यह तानाशाह सरकार का कुकृत्य है।