Home उत्तराखंड 15 अप्रैल तक गढ़वाल विवि की सभी परीक्षाएं स्थगित

15 अप्रैल तक गढ़वाल विवि की सभी परीक्षाएं स्थगित

521
0

श्रीनगर (गढ़वाल)। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर ने 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाली मुख्य एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। गौरतलब है कि इन दिनों गढ़वाल विश्वविद्यालय के तहत सम्बध कालेजों एवं मुख्य कैम्पस में परीक्षाएं चल रही हैं।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि इन दिनों राज्य के हरिद्वार में महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। जिसमें देश दुनिया से भारी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं। लिहाजा कोरोना के लिहाज से हरिद्वार के डीएम के आदेशों का संज्ञान लेते विश्वविद्यालय ने ये फैसला लिया है।

जारी विज्ञप्ति में विवि प्रशासन ने बताया कि 9 अप्रैल से 15 तक होने वाली सभी परीक्षाओं की तिथि को स्थगित कर दिया गया है। स्थगित परीक्षाओं की अगली तिथि की सूचना विवि अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये बताएगी।

Previous articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की पूर्व मंत्री फोनिया से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
Next articleअलग किन्नर अखाड़े के बजूद पर संत समाज में एक बार फिर बहस शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here