Home उत्तराखंड राजकीय इण्टर कालेज बुल्लावाला में मिड डे मील वितरण पर धांधली का...

राजकीय इण्टर कालेज बुल्लावाला में मिड डे मील वितरण पर धांधली का आरोप

973
0

देहरादून। राजकीय इण्टर कालेज बुल्लावाला में मिड डे मील के तहत बच्चों के खाद्य सुरक्षा खा़द्यान्न में धांधली का मामला सामने आया है। कालेज के अध्यापक अभिभावक संघ और अभिभावकों ने मामले की जांच को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की है।

कालेज के पीटीए अध्यक्ष अशोक कुमार ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि कालेज के प्रधानाचार्य और एम०डी०एम० मार्च 2020 से नवम्बर 2020 तक खाद्यान्न वितरण का पीटीए को हिसाब-किताब देने से लगातार इंकार कर रहा है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां अध्ययनरत् 30 छात्र-छात्राओं को कुकिंग कास्ट तथा खाद्यान्न सुरक्षा का चावल नहीं दिया गया है।
अशोक कुमार ने कहा कि 3 मार्च 2020 से नवम्बर 2020 की अवधि में इस कालेज के सभी बच्चों को खाद्य सुरक्षा का चावल नहीं दिया गया है।

अशोक कुमार ने आरोप लगाया कि कालेज के प्रधानाचार्य और एम०डी०एम० अधिकारी लगातार विभागीय उच्चाधिकारियों को गलत रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। जबकि सच्चाई कुछ और है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजकीय इण्टर कालेज में 3 कुंतल चावल की खपत होती है जबकि एम०डी०एम० अधिकारी 50 किलो चावल बांटकर खानापूर्ति कर देते हैं। उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ढाई कुंतल चावल डीलर को 1500 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से बेच देते हैं। जबकि अभिभावकों का कहना है कि लाकडाउन के बाद से ही उनके बच्चों को पूरा चावल और कुकिंग कास्ट नहीं दी जा रही है।

Previous articleगढ़वाल कमिश्नर दफ्तर में सीएम का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी मिले नदारद
Next articleउत्तराखण्ड के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खेप जारी, बुधवार को पहुंचेगी देहरादून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here