Home उत्तराखंड अल्मोड़ाः शराब गबन मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सफल हुआ अभियान

अल्मोड़ाः शराब गबन मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सफल हुआ अभियान

528
0

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में हुई कार्यवाही में द्वाराहाट पुलिस ने हिमाचल प्रदेश किन्नौर से शराब गमन मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में लिप्त आठ आरोपियो को पहले ही अरेस्ट कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी शराब से अर्जित नगदी के साथ फरार चल रहा था।

किन्नौर हिमाचल से किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 8 दिसम्बर को अनुपम सेमवाल पुत्र महावीर प्रसाद सेमवाल निवासी कपूर फर्म सेमवाल, गुमानी वाली ऋषिकेश ने विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी निवासी शेर विजयपुर गांव चमोली के खिलाफ शिकायती रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनुपम सेमवाल ने आरोप लगाया था कि विजय जोशी मै० विन्देश्वरी एक्जिम प्रा० बाटलिंग प्लांट डडुआ टिहरी गढ़वाल से ट्रक में 450 पेटी अंग्रेजी शराब हल्द्वानी के लिए गत एक दिसम्बर को रवाना हुआ था। लेकिन विजय जोशी ने माल हल्द्वानी नहीं पहुंचाया और सारा माल गायब कर वाहन को द्वाराहाट क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में शामिल आठ लोगों को 11 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस मामले का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था। ये मामला काफी सुर्खियों में रहा और पुलिस के चुनौती बन गया था।

डीजीपी अशोक कुमार ने स्वयं लिया संज्ञान 

डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले में स्वयं संज्ञान लिया और तफ्तीश में लापरवाही बरतने में तत्कालीन थाना प्रभारी द्वाराहाट को निलम्बित कर दिया था। डीजीपी ने मुख्य आरोपी सहित इसमें शामिल सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश भी दिये थे।
इस पर एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता को समझाते हुए थाना प्रभारी द्वाराहाट गौरव जोशी और एसओजी टीम को ब्रीफ किया। थाना पुलिस और एसओजी ने आपसी तालमेल से अभियुक्त के मिलने की सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी। जिस पर पुलिस ने अभियुक्त विजय जोशी को भारत और चीन तिब्बत सीमांत जिला किन्नौर के कस्बा स्पिलौ में कुबेर गेस्ट हाउस से विगत तीस दिसम्बर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी विजय उर्फ पप्पू ने बताया की उसने 450 पेटी शराब राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू नेगी को अनिल पवार के माध्यम से 6 लाख रुपये में बेची। आरोपी अनिल पंवार ने यह डील कराई थी जिसके एवज में 75 हजार रुपये दिये गये।

नेेपाल जाने की फिराक में था विजय उर्फ पप्पू

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी विजय उर्फ पप्पू के मुताबिक इस काम को अंजाम देने के बाद खाली ट्रक को लावारिस छोड़कर नेेपाल जाने की फिराक में था। लेकिन नेेपाल सीमा सील होने के चलते वह नेपाल नहीं जा पाया। इसके बाद वह एक प्राइवेट वाहन बुक कर चण्डीगढ़ चला गया और दो-तीन दिन वहीं रुका रहा। पुलिस कार्यवाही और अपने साथियों की गिरफ्तारी के चलते वह चण्डीगढ़ से भारत और चीन तिब्बत सीमांत जिला किन्नौर चला गया। जहां वह स्पिलौ थाना के तहसील पूह में कुबेर गेस्ट हाउस में किराये पर रहा। इस दौरान उसने यूको बैंक में अपना एकाउंट खोला और 68 हजार रुपये भी जमा कराये। पुलिस ने अभियुक्त विजय उर्फ पप्पू के कब्जे से 3 लाख 23 हजार नकद, खाते में जमा 68 हजार कुल 3 लाख 91 हजार रुपये की नगदी बरामद की।

Previous articleअच्छी खबरः उत्तराखण्ड सीएम त्रिवेन्द्र रावत दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज
Next articleपुस्तक विमोचनः डा० रमेश चौहान रचित ‘नो योर लर्निगं स्टाइल’ पुस्तक का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया विमोचन पुस्तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here