कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक दैनिक चैकिंग के दौरान थाना पुलिस को जीवानंदपुर तिराहा निकट जूनियर हाई स्कूल के पास से आती एक संख्या यूके 08एस 3839 हुण्डई आई20 कार पर कुछ संदेह हुआ। पुलिस ने संदेह के आधार पर उस कार की तलाशी ली। चैकिंग में पुलिस को 25 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने कार सवार व्यक्ति से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम लेखराम पुत्र भोपाल सिंह निवासी खूनीबढ़ थाना कोटद्वार बताया। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त लेखराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया और कार को सीज कर दिया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।
गौरतलब है पौड़ी पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु०पी० रेणुका देवी के निर्देश पर जिले में अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ और अपराधों की रोकथाम कोेेे लगातार अभियान छेड़े हुए है।
