Home उत्तराखंड हरिद्वार में अनधिकृत टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ चलाया गया सघन...

हरिद्वार में अनधिकृत टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ चलाया गया सघन अभियान

340
0

 

हरिद्वार। चारधाम यात्रा के देखते हुए बुधवार को हरिद्वार एवं रुड़की के प्रशासनिक एवं प्रवर्तन अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हरिद्वार नगर क्षेत्र में एक सघन प्रवर्तन अभियान चलाया।
इस अभियान का उद्देश्य चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को अव्यवस्था, शोषण एवं भ्रम से बचाना तथा केवल अधिकृत एजेंसियों को ही परिचालन की अनुमति सुनिश्चित करना रहा। यह कार्यवाही विशेष रूप से रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड क्षेत्रों में संचालित अनधिकृत टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों के विरुद्ध केंद्रित थी।

जांच के दौरान 20 से अधिक एजेंसियों की कैश बुक, रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। साथ ही इन एजेंसियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए अवैध फ्लेक्स, बोर्ड एवं साइनबोर्ड को मौके पर ही हटाया गया।

इस अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन), हरिद्वार श्रीमती नेहा झा, एआरटीओ (प्रशासन), हरिद्वार श्री निखिल शर्मा, एआरटीओ (प्रवर्तन), रुड़की श्री कृष्णा पलड़िया, एआरटीओ (प्रशासन), रुड़की श्री जितेन्द्र चन्द मौजूद रहे। साथ ही टीटीओ श्रीमती वरुणा सैनी, श्री भारत भूषण, श्री मुकेश भारती, श्री हरीश रावल एवं श्रीमती संगीता धीमान ने बाइक स्क्वाड एवं प्रवर्तन स्टाफ के साथ मिलकर अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया।

प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि चारधाम यात्रा के पूर्व इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि केवल अधिकृत एवं विधिसम्मत एजेंसियों को ही परिचालन की अनुमति मिले और तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आम जनता से भी अनुरोध किया गया कि वे केवल पंजीकृत एजेंसियों से ही सेवा लें और अनधिकृत गतिविधियों की जानकारी परिवहन विभाग को उपलब्ध कराएं।

Previous articleपीएम के नेतृत्व में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने रचा नया कीर्तिमान
Next articleपौड़ी: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कर्मचारी संगठनों और व्यापार संघ ने पाकिस्तान का पुतला किया दहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here