Home उत्तराखंड श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि का एक और कारनामा आया सामने, बेरोजगारों के...

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि का एक और कारनामा आया सामने, बेरोजगारों के पेट पर मारी लात

543
0

देहरादून/टिहरी। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। आए दिन कुलपति व कुलसचिव को लेकर तो विश्वविद्यालय में हंगामा आम बात सी थी, लेकिन अब विश्वविद्यालय कुलपति की शह पर प्रदेश के बेरोजगारों के पेट पर लात मारने का नया खेल सामने आया है।

ताजा मामला यह है कि श्रीदेव सुमन विवि बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल द्वारा तृतीय श्रेणी के 10 रिक्त पदों ंके लिए 20 फरवरी 2021 को विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसमें बाकायदा अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 दशाई गई। लेकिन मजेदार बात ये है कि विवि के अधिकारियों की मिलीभगत से विज्ञप्ति को 48 घंटे बाद ही वेबसाइट से हटा दिया गया है। जबकि रिक्त पदों को लेकर सूचना ठीक प्रकार से अभी अभ्यर्थियों को मिली भी नहीं थी कि विवि ने विज्ञप्ति को अपनी साइट से हटाकर प्रदेश के बेरोजगारों के पेट पर लात मार दी है। जिसे लेकर प्रदेश भर के बेरोजगार संगठनों में भारी आक्रोश है।

बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि ये स्थिति तभी बनती है जब विवि अपने चहेतों को एडजस्ट करने के लिए सिर्फ दिखावे के लिए विज्ञप्ति को अपलोड करता है और फिर उसे मनमाने तरीके से हटा देता है। जबकि विवि की साइट पर जारी विज्ञप्ति में साफ-साफ कहा गया था कि उक्त पदों में आवेदन की तिथि 31 मार्च 2021 को सायं 5 बजे तक है।

गौरतलब है कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने 20 फरवरी को तृतीय श्रेणी के 10 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। जिसमें निजी सहायक 2 पद, सहायक लेखाकार 01 पद, स्टोर कीपर एक पद, कनिष्ठ सहायक 4 पद, कम्प्यूटर सहायक 1 पद तथा सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के 01 पद कुल जमा 10 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी।

विश्वविद्यालय ने समाचार पत्रों में भी इस आशय की विज्ञप्ति दी है और विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की साइट का हवाला दिया है। लेकिन विश्वविद्यालय ने बड़ी चालाकी के साथ अपनी वेबसाइट से ही इस विज्ञप्ति को हटा दिया हैं। इससे अब बेरोजगारों के सामने भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। श्रीदेव सुमन विवि के इस कदम से प्रदेश के नौजवान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

Previous articleशादी के आयोजनों को बनाएंगे नशामुक्त, एनएनएस चलाएगी मुहिम
Next articleधनदा पहुंचे आदर्श ग्राम कुल्याणी, कहा एप्पल विलेज बनेगा गांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here