Home उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी की यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात,...

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी की यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, विकास कार्यों को लेकर की लम्बी चर्चा

88
0

कोटद्वार। पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात लखनऊ में हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच दोनों प्रदेशों के विकास कार्यों के लेकर काफी लंबी चर्चा हुई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋतु खंडूड़ी को भगवान हनुमान के मूर्ति भी भेंट की। उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ये पहली मुलाकात थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की विधानसभा कोटद्वार का बड़ा क्षेत्र यूपी से लगा हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा अध्यक्ष को क्षेत्र के विकास में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋतु भूषण खंडूड़ी से कहा कि कोटद्वार उनकी राजनीति पाठशाला रही है। इसलिए कोटद्वार के विकास के लिए जो भी कार्य सम्भव और उचित होगा वो किया जाएगा।

बता दें कि कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी दो दिवसीय यूपी दौरे पर है। ऋतु खंडूड़ी की कोटद्वार विधानसभा सीट पौड़ी जिले में आती है और पौड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा सीट में पड़ता है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए थे। इस दौरान वे अपने पैतृक गांव भी गए थे।

Previous articleचम्पावत उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर धामी ने किया नामांकन
Next articleअघोषित बिजली कटौती के विरोध में सुराज सेवादल ने किया ऊर्जा भवन में विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here