Home उत्तराखंड गजब कारनामाः एमबीए प्रथम वर्ष में फेल छात्र को प्रदान कर दी...

गजब कारनामाः एमबीए प्रथम वर्ष में फेल छात्र को प्रदान कर दी डिग्री! इस विवि से जुड़ा है मामला, पढ़े ये रिपोर्ट

68
0

देहरादून। हमेशा से चर्चाओं का केंद्र उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय फिर चर्चाओं मे है, जो की विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान खड़े करता है।

इस बार देहरादून के एक निजी कॉलेज, ‘दून बिजनेस स्कूल देहरादून‘ के एक छात्र, जो एमबीए के प्रथम वर्ष मे फेल है लेकिन विश्वविद्यालय ने उसी छात्र को पास की डिग्री प्रदान कर दी। ये मामला तब सामने आया जब इसी कॉलेज के दूसरे छात्र ने शासन में इस मामले को लेकर शिकायती पत्र दिया।

राघवेन्द्र की ओर से प्रेषित ये शिकायती पत्र बीते एक जनवरी 2025 को सचिव तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड को प्राप्त हुआ जो इस विवि पुरे भ्रष्ट सिस्टम की पोल खोलता है।

सिस्टम की बड़ी नाकामी

एक छात्र जब परीक्षा फॉर्म भरता है तो उस छात्र के कागज कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक अलग अलग कार्यालयों में जाँच हेतु घूमते है तो क्या किसी भी कार्यालय ने इस गलती को नहीं पकड़ा या सिस्टम में ही कहीं घालमेल है जो इतनी बड़ी खामी नहीं पकड़ी गयी? या जानबूझकर इस पर आँख मूँद ली गयी? यदि ऐसा है तो कौन उच्च उच्च अधिकारी इसके पीछे है?

कुलपति की चुप्पी, भ्रष्ट तंत्र का अंदेशा

इस प्रकरण से कई प्रकार के सवाल तो विश्वविद्यालय के सामने खड़े होते ही है लेकिन यह मामला इससे अधिक भ्रष्ट तंत्र से जुडा भी लगता है। कैसे अंकतालिका में फेल छात्र को पास की डिग्री थमा दी गयी? मोटी तनख्वाह पाने वाले उच्च अधिकारियों ने क्यों इस मामले पर त्वरित कार्यवाही नहीं की?

क्या कोई उच्च अधिकारी भी इस खेल मे शामिल है यह सवाल उठना लाज़िमी है। विश्वविद्यालय के कुलपति भी चुप्पी साधे है तो यह चुप्पी भी सवाल पैदा करती है। शक की सुई इस ओर भी घूम रही है की कहीं ऐसा तो नहीं है की पैसे के बदले फेल को पास करने का खेल चल रहा है।

शक्तियों का दुरूपयोग

विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियो की मिलीभगत या शक्तियों का दुरूपयोग का भी मामला नजर आ रहा है। इस प्रकार की गलतियां सामान्य तौर पर शिक्षण संस्थानों से अपेक्षित नहीं होती है।

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय को लेकर कई शिकायतें 

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में इसके अलावा भी कई प्रकार की अनियमितता की शिकायतें है जिसको लेकर शासन का दरवाजा खटखटाया गया है लेकिन कोई ठोस कारवाही अभी तक देखने को नहीं मिली है। ना ही विश्वविद्यालय के कुलपति इस प्रकरण मे कुछ बोलने को तैयार है। कहीं ऐसा तो नहीं की अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा कुछ खेल अंदर खाने चल रहा है?

Previous articleमहापौर सौरभ थपलियाल ने इलेक्ट्रिक कूड़ा वाहनों को दिखाई हरी झंडी
Next articleएचआईवी जागरूकता पर रेड रिबन क्लब ने किया वर्कशॉप का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here