पिथौरागढ़। जिलाधिकारी ने सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र, पिथौरागढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान से जल संरक्षण की थीम ‘कैच द रैन, वेयर इट फाल्स, वैन इट्स फाल्स’ का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिले के विभिन्न कार्यालयों के कार्याध्यक्ष मौजुद थे। इस अभियान के शुभारम्भ में जिला अधिकारी ने आई०ई०सी० मैटेरियल का विमोचन किया। विभिन्न संबंधित विभागाध्यक्ष जिसमें जिला विकास अधिकारी, जल संस्थान अधिकारी, पेयजल निगम अधिकारी, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, एन०सी०सी० समन्वयक को इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि यह अभियान पिथौरागढ़ जनपद के सभी विकासखण्डों में युवा मण्डलों, महिला मण्डलों के माध्यम से एक माह तक चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु प्रोत्साहित करना और उसका सदुपयोग करने आदि विषय पर ध्यान केंद्रित करना होगा। डीएम ने अभियान के तहत नुक्कड नाटक, आई०ई०सी० मैटेरियल, पोस्टर, पेम्पलेट आदि, नारा लेखन, स्लोगन लेखन आदि कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी 12 जनवरी 2021 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एल०एस०एम० पी०जी० कालेज, पिथौरागढ़ में जल संरक्षण विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिए।