देहरादून। बी०एड० टीईटी-प्रथम प्रशिक्षित महासंघ को अपनी एक सूत्री मांग को लेकर चल रहा धरना 33वें दिन भी जारी रहा। गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालयों में 31 मार्च 2021 तक समस्त सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों को मौजूदा गतिमान भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर बीएडी टीईटी प्रथम बेरोजगार महासंघ पिछले एक महीने से शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में धरने पर है।
बी०एड० टीईटी-प्रथम प्रशिक्षित महासंघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि महासंघ की मांग है कि 31 मार्च 2021 तक सेवानिवृत्ति तथा पदोन्नति के बाद रिक्त हुए समस्त शिक्षकों के 4 हजार पदों को वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा सरकार ने 31 मार्च 2020 तक सेवानिवृत्त एवं पदोन्नति से रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी किया है जोकि प्रदेश के बेरोजगार लोगों के साथ एक छल है।
महासंघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि उच्च न्यायालय में लम्बित वादों और वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते प्रदेश के मैदानी जिलो हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिलों की भर्ती सामान्य भर्ती का विज्ञापन भी अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि अधिकांश बीएडी टीईटी प्रथम प्रशिक्षत 42 वर्ष की आयुसीमा को पूरी करने के कगार पर खड़े है लिहाजा हमारी सरकार से मांग है कि न्यायालय में लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण कर 31 मार्च 2021 तक रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि प्रदेश के नौजवानों को रोजगार मिल सके।
धरना देने वालों में बलबीर बिष्ट, रेखा फर्स्वाण, सूर्य परमार, प्रमोद जोशी, सुनील पाल, बिट्टू जोशी समेत बड़ी तादाद में बीएडी टीईटी प्रशिक्षित शामिल रहे।