Home उत्तराखंड संविधान दिवस पर बाबा अम्बेडकर को किया याद

संविधान दिवस पर बाबा अम्बेडकर को किया याद

268
0

’देहरादून’। संविधान दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने पद यात्रा की। पद यात्रा देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से प्रारंभ होकर घंटा घर स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पार्क पहुँची जहां मंत्री रेखा आर्या ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में पहुँचे देश की युवा पीढ़ी को संविधान की शपथ दिलायी और नागरिकों को संविधान संवत् रहकर देश और प्रदेश की प्रगति में योगदान करने अपील की।

पद यात्रा से पहले मंत्री रेखा आर्या ने अपने सम्बोधन में कहा संविधान दिवस संपूर्ण भारत वर्ष के लिए गौरव का दिन है और एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को देते हुए संविधान रूपी ग्रंथ देने वाले बाबा साहब को समर्पित इस गौरव पूर्ण दिन को संविधान दिवस घोषित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी आभार व्यक्त किया।

मंत्री रेखा आर्या ने बाबा साहब के जीवन के संघर्षों का ज़िक्र करते हुए कहा बाबा साहब के जन्म से देश को संविधान देने तक जिस अमानवीय व्यवहार को उन्होंने देखा बावजूद इसके उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और शिक्षा व ज्ञान को हथियार बनाकर संविधान रूपी ग्रंथ की रचना कर डाली।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा बाबा साहब के जीवन से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर सिखाना चाहिए कि मनुष्य अगर दृढ़ शक्ति और मेहनत से कार्य करे तो वे जीवन के संघर्षों पर जीत प्राप्त कर सकते हैं।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो हम सभी को संविधान संवत् रहकर चलाना होगा तभी हमारा देश तरक़्क़ी और विकास के पाथ पर अग्रसर होगा और भारत वर्ष की अखंड भारत के तौर पर संप्रभुता बनी रहेगी।

इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या के साथ खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक युवा कल्याण प्रशांत आर्य और विभाग के आला अधिकारी, सामाजिक लोग और प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

Previous articleपौड़ीः डीएम की अगुवाई में आयोजित की गई पर्यटन विकास समिति की बैठक
Next articleदून व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिले एक दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here