Home उत्तराखंड नैनबाग और थत्यूड़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, नाराज हो इन ब्लाक...

नैनबाग और थत्यूड़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, नाराज हो इन ब्लाक अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

391
0

देहरादून। चुनावी दहलीज में खड़ी प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक-ठीक नहीं चल रहा है। उत्तराखण्ड में कांग्रेस जहां एक तरफ हरीश रावत के बगावती तेवरों के चलते मुसीबत में दिखाई दे रही है। तो दूसरी तरफ विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी नेताओं की नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी है। धनोल्टी विधान सभा के तहत कांग्रेस के नैनबाग और थत्यूड़ ब्लाक अध्यक्ष ने पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

सुरेंद्र रावत

ब्लाक कांग्रेस कमेटी थत्यूड़ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत ने पीसीसी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भी भेज डाला। सुरेन्द्र सिंह रावत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनको विश्वास में लिए बगैर ब्लाक में दो कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के इशारे पर कांग्रेस कमेटी ने ये नियुक्तियां की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा मालूम होता है प्रदेश कमेटी को उनपर विश्वास नहीं रह गया है जिससे आहत होकर वे अपना इस्तीफा दे रहा हैं।

प्रदीप कवि

वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी नैनबाग के अध्यक्ष प्रदीप कवि भी अध्यक्ष पद से हटाये जाने से बेहद आहत हैं। उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल को लिखा है कि सोशल मीडिया के जरिये उन्हें मालूम हुआ कि उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।

उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नये ब्लाक अध्यक्ष कि नियुक्ति ऐसे व्यक्ति के इशारे पर की गई जिसने हमेशा कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी के इस कदम से पूरा नैनबाग ब्लाक के कांग्रेसी अपमानित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष से गुजारिश की है कि धनोल्टी विधानसभा के तहत हुई सांगठनिक नियुक्तियों पर पुनर्विचार किया जाय ताकि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

पार्टी के ब्लाक स्तर के नेताओं का इस तरह पार्टी के फैसले को लेकर नाराजगी कांग्रेस के लिए धनौल्टी विधानसभा में चुनाव से पहले किसी मुसीबत से कम नहीं है।

Previous articleराष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई बिड़ला परिसर द्वारा स्वच्छता कार्य योजना का उद्घाटन
Next articleछः महीने बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदल पाया है ऊर्जा निगम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here