देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। रविवार को पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत से मुलाकात की और कोरोना से निपटने के लिए अपने सुझाव भी साझा किये।
उन्होंने कहा कि हमें मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना पीड़ितों को निजी अस्पतालों में भी सरकारी रेट में इलाज मुहैया कराने का सुझाव दिया।
कोरोना के खिलाफ जंग में त्रिवेन्द्र रावत की इस पहल से उनके समर्थकों के साथ-साथ आलोचक भी प्रशंसा कर रहे हैं। पूर्व सीएम की इस पहल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए एक नई लकीर खींच दी है। उनके इस कदम से दूसरे विधायकों और सांसदों भी सामने आएंगे।
त्रिवेन्द्र रावत ने सूबे के मुख्यमंत्री रहते कोविड-19 की पहली लहर को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उस दौरान उनके द्वारा उठाए कड़े कदमों के चलते वे अपने विरोधियों के निशाने पर भी रहे।
