Home उत्तराखंड बड़ी खबरः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पद से इस्तीफा देने का...

बड़ी खबरः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान

111
0

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने का एलान किया। अपने सरकारी आवास में उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। प्रेसवार्ता में वे वह भावुक हो गए। इससे पूर्व उन्होंने अपने राज्य आंदोलन में संघर्ष और योगदान को बताया।

उन्होंने कहा कि जिस बयान को लेकर उनको टारगेट किया गया है उस पर उसी दिन सदन में उन्होंने स्पष्टीकरण भी दे दिया था। मैं भी आंदोलनकारी रहा हूं, लेकिन आज ये साबित करना पड़ रहा है कि हमने भी प्रदेश के लिए योगदान दिया है। लेकिन आज जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उससे बहुत आहत हूं। इसलिए मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है।

बता दें कि बीते दिनों बजट सत्र के दौरान मंत्री अग्रवाल ने क्षेत्रवाद को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद से ही तमाम संगठन और विपक्षी दल उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

Previous articleप्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत की मनाई गई जन्म जयंती
Next articleउत्तराखण्ड में प्रत्येक ब्लॉक में बनेंगे कलस्टर विद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here