Home उत्तराखंड बड़ी खबरः प्रीतम सिंह ने पकड़ा भाजपा का दामन, स्मृति की मौजूदगी...

बड़ी खबरः प्रीतम सिंह ने पकड़ा भाजपा का दामन, स्मृति की मौजूदगी हुए पार्टी में शामिल

360
0

देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री और धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बुधवार को उन्होंने नई दिल्ली के भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता हासिल की। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

प्रीतम सिंह पंवार मौजूदा समय में धनौल्टी से निर्दलीय विधायक हैं। पहली दफा प्रीतम सिंह पंवार यमनोत्री से यूकेडी के विधायक के तौर पर उत्तराखण्ड विधानसभा पहुंचे थे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में प्रीतम सिंह पंवार पीडीएफ के कोटे से केबिनेट मंत्री भी बने। उस दौरान पीडीएफ के गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बताई जाती है।

प्रीतम सिंह पंवार उत्तराखण्ड आंदोलनकारी रहे हैं। जब अलग राज्य बना तो साल 2002 में वे उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के टिकट पर उत्तरकाशी की यमुनोत्री विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। इसके बाद 2012 में भी यूकेडी के टिकट पर ही एक बार फिर यमुनोत्री सीट से ही विधायक निर्वाचित हुए और कांग्रेस सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे। साल 2017 में उन्होंने यूकेडी का का दामन छोड़ने के साथ ही यमुनोत्री विधानसभा सीट को भी अलविदा कह दिया और टिहरी की धनोल्टी सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे।

प्रीतम सिंह पंवार को उत्तरकाशी की यमनोत्री से लेकर टिहरी जिले के धनोल्टी तक मजबूत आधार है। टिहरी उत्तरकाशी क्षेत्र में भाजपा के लिए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Previous article25 हजार की रिश्वत चुकाने के बाद कर्नल को मिल सकी आठ हजार माहवार सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
Next articleनैनीताल में 106 करोङ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here