देहरादून। आम आदमी पार्टी में गये नेताओं का ‘झाडू’ से मोहभंग होता नजर आ रहा है। आप के कई बड़े नेताओ का वापस भाजपा और कांग्रेस में लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को राज्य आंदोलकारी रविन्द्र जुगरान भी आम आदमी पार्टी को टाटा-बाॅय बाय कहकर वापस भाजपा में लौट आये हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रविन्द्र जुगरान को शनिवार को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान रविन्द्र जुगरान ने कुछ समय रास्ता भटक गये थे, लेकिन अब वे घर वापसी से खुश हैं।
रविन्द्र जुगरान ने बताया कि जिस सोच के साथ वे आम आदमी पार्टी में गए थे वह उम्मीदें पूरी नहीं हुई। जिसके बाद बीजेपी नेताओं द्वारा उनसे संपर्क किया गया तो बीजेपी में वापसी के लिए राजी हो गए। राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान बीते साल शुक्रवार 29 जनवरी को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। रविंद्र का नाम प्रदेश के उन चुनिंदा नेताओं में आता है जो फायर ब्रांड आंदोलनकारी भी है जनता से जुड़े मुद्दे उठाने में रविंद्र पार्टी लाइन की भी परवाह नहीं करते।