हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के दूसरे दिन वंदे मातरम के साथ ही प्रदेश कार्यसमिति का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सभी सांसदों सहित राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री बैठक में मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक आज कार्यसमिति में राजनीतिक और धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावा संगठन के आगामी 3 महीने के कार्यक्रमों की अभी से तैयारी की जाएगी. मदन कौशिक ने कहा कि कमजोर बूथों को मजबूत करने का लक्ष्य भी पार्टी पदाधिकारियों को दिया जाएगा.
बीजेपी करेगी बड़ी रैलियां: प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिला और मंडल की कार्यसमिति भी आयोजित की जाएगी. प्रदेश के सभी जिलों में अगले 15 दिनों के भीतर कई बड़ी रैलियां भी आयोजित की जाएंगी. केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया जाएगा. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प रखा जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कार्यसमिति के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल में बेहतर काम करने का संकल्प पत्र लाया जाएगा. साथ ही लगातार काम करने पर उनका आभार जताया जाएगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश के सभी मंत्री, सभी सांसदों के साथ ही पार्टी के बड़े पदाधिकारी मौजूद हैं. मदन कौशिक ने कहा कि कोविड के बाद पहली बार भौतिक रूप से कार्यसमिति हो रही है. इससे पूर्व वर्चुअल कार्यसमिति हुई थी. प्रदेश कार्यसमिति होने के बाद 10 से 20 जून तक जिलों में कार्यसमितियां होंगी. 20 से 30 जून तक प्रदेश में 252 मंडलों की कार्यसमिति होगी.
योग दिवस पर होंगे बड़े आयोजन
मदन कौशिक ने बताया कि कार्यसमिति में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी. 21 जून को योग दिवस पर बड़ा कार्यक्रम करने की भी योजना है. इस दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि निकाय, पंचायत और लोकसभा चुनावों पर चर्चा होगी. खटीमा सीट समेत अन्य में हार की समीक्षा की गई है. उसकी रिपोर्ट अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री को सौंपी जा चुकी है. वे अध्ययन करेंगे. उसके बाद ही रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा.