Home उत्तराखंड कन्या गुरुकुल परिसर मे महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर...

कन्या गुरुकुल परिसर मे महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

1044
0

कन्या गुरुकुल परिसर मे महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून। कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून तथा हर्षल फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला चिकित्सक डॉ. प्रीती मिश्र ने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की और विद्यालय की बालिकाओं के इस विषय से सम्बंधित प्रशनो के उत्तर भी दिए और सभी कन्यायो को सैनिटरी पैड बाँटे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश राजेश टंडन, ने अपने संबोधन में संविधान में निहित महिला समानता एवं अधिकारों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि, पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित, ने कहा कि “आज महिलाएँ हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं और उन्हें राजनीति में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।”

रक्तदान शिवर मे पहली बार 90 प्रतिशत कन्याओं ने रक्तदान किया एवं पुरुषो ने भी हिस्सा लिए और कुल 20 यूनिट रक्तदान किया। हर्शल फाउंडेशन की ट्रस्टी रमा गोयल ने अपने संबोधन में बताया कि उनकी संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी करते रहेंगे।

कन्या गुरुकुल परिसर की समन्वयक डॉ. हेमन पाठक के द्वारा गुरुकुल के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को साझा करते हुए बताया कि संस्थान में महिलाओं के लिए विभिन्न कौशल आधारित पाठ्यक्रम न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

इस आयोजन में सेवानिवृत्त जनरल शम्मी सब्बरवाल, अनूप शर्मा,कल्पना अग्रवाल, सिंधु, निधि,डॉ. निपुर,डॉ. रेनू शुक्ला,डॉ. नीना गुप्ता आदि उपस्थित थे। डॉ. अर्चना डिमरी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

Previous articleगैरसैंण जनाक्रोश रैली में उमड़ी भीड, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग हुई तेज
Next articleयूकेडी नेता काशी सिंह ऐरी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद को बर्खास्त करने की उठाई मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here