Home उत्तराखंड बुआखाल से चौपड्यू तक बनेगा बाईपास मोटरमार्ग, दो दर्जन गांव को मिलेगा...

बुआखाल से चौपड्यू तक बनेगा बाईपास मोटरमार्ग, दो दर्जन गांव को मिलेगा लाभ

515
0

देहरादून। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को विधान सभा स्थित कार्यालय में राजमार्ग और पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस समीक्षा बैठक में महत्पूर्ण फैसले लिये गये। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर फरासू के पास भूस्लखन को आधुनिक तकनीक से रोका जाएगा। जिसके लिये कुल 13 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। नगर क्षेत्र श्रीनगर से स्वीत तक 300 स्ट्रीट लाइट लगाई जायेगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग 121 में बुआखाल से गोरखाखाल होते हुए चौपड़यू तक बाई पास मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा। जिससे स्थानीय दो दर्जन से ज्यादा गांव को मोटर मार्ग से जुड़ सकेंगे।
उन्होने बताया कि पाबौ बाजार से भी बाईपास मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। पाबौ में पार्किग की समस्या को देखते हुए पार्किंग का विस्तारीकरण किया जाएगा। पाबौ से पैठाणी तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। राजमार्ग संख्या 119 पर बुआखाल से बैजरों तक चौड़ीकरण एवं डामरीकरण में 156 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। बैठक में इस दौरान वन संरक्षक नित्यानंद पाण्डेय ने बताया कि एनएच संख्या 121 एवं 119 पर बनने वाले पुलों एवं सड़क चौड़ीकरण के लम्बित मामलों पर वन विभाग शीघ्र अपनी स्वीकृत प्रदान कर देगा। एनएच द्वारा श्रीनगर के अंतर्गत स्वीत गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का नया एलिवेशन कर मोटर मार्ग को ठीक किया जायेगा।

Previous articleराजस्व समीक्षा बैठक में डीएम दिखीं सख्त, बकायादार कम्पनियों के खिलाफ वसूली के दिए निर्देश
Next articleअभी अभीः मुख्यमंत्री कोरोना को हराकर सपरिवार पहुंचे दून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here