Home उत्तराखंड शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय के आवास पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,...

शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय के आवास पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, परिवारजनों को दी सांत्वना

577
0

देहरादून, 10 दिसम्बर 2023। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज देहरादून के जैंतनवाला निवासी शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय के निजी आवास पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद अभिमन्यु राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शौक संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी ओर ढांढस बंधाया।

इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद के परिवारजनों को राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा जो भी स्कूल या मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने का सुझाव मिलेगा, सरकार उस दिशा में कार्य करेगी।

गौरतलब है कि स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय 04 दिसम्बर 2023 को भारतीय सेना के एक प्रशिक्षु पायलट को प्रशिक्षण देते समय एक हवाई दुर्घटना में शहीद हो गए थे। ज्ञात हो कि शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय के पिता अमिताभ राय भी वायु सेना में ग्रुप कैप्टन से रिटायर्ड हैं।

इस दौरान शहीद की मां चित्रलेखा राय, पत्नी अक्षिता राय, मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, वंदना बिष्ट, आशीष शर्मा, अंकुश अग्रवाल, कैप्टन परमवीर, योगेन्द्र चौहान, उज्ज्वल, नैन सिंह पवार, जलील, ग्राम प्रधान सागर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Previous articleकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प में किया प्रतिभाग
Next articleउड़नदस्ता टीम ने धर दबोचे नकलची,आई.पी.एस. लॉ कॉलेज का बदला परीक्षा केन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here