Home उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री पैठाणी में व्यवसायिक महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे, इन योजनाओं की...

कैबिनेट मंत्री पैठाणी में व्यवसायिक महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे, इन योजनाओं की भी रखेंगे बुनियाद

333
0

देहरादून। सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत आगामी 07 जनवरी 2022 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के नवनिर्मित भवनों एवं कैम्पस का विधिवत् लोकार्पण करेंगे। पाबौं में आईटीआई भवन एवं चोपडियूं में पॉलीटेक्निक भवनों का भी लोकार्पण किया जायेगा। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का पैठाणी बाजार में शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत आगामी 07 जनवरी 2022 को पौड़ी जनपद के पैठाणी में नवसृजित राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय के नवनिर्मित भवनों एवं कैम्पस का लोकार्पण करेंगे। डॉ0 रावत ने बताया कि देश के 6 चुनिंदा व्यावसायिक महाविद्यालयों में से एक महाविद्यालय की स्थापना जनपद पौड़ी के पैठाणी में की गई है। जिसकी लागत रूपये 26 करोड़ है। महाविद्यालय के परिसर में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवनों के अलावा 50-50 बेड के दो छात्रावासों का भी निर्माण किया गया है। जिसमें दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं को टेक्नोक्रेट बनाने, पहाड़ से बेरोजगारी खत्म करने एवं पलायन रोकने के मकसद से इस व्यावसायिक महाविद्यालय की स्थापना की गई। महाविद्यालय में पांच प्रकार के व्यावसायिक कोर्स संचालित होंगे।

जिसमें बी.टेक के तीन कोर्स कम्प्युटर सांइस एंड इंजीनियरिंग, कन्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी शामिल है।
इसके साथ ही महाविद्यालय में रिनेवल एनर्जी एवं बीएससी पीसीएम कोर्स भी उपलब्ध है। जिसमें नये विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान को भी शामिल किया गया है। वर्तमान शैक्षिक सत्र से महाविद्यालय में बीएससी पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत डॉ. रावत पैठाणी में सरकार के ‘बातें कम-काम ज्यादा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसके तहत कैबिनेट मंत्री काण्डारस्यूं, विडोलघाट-पबौं, भीड़ा-हंस्यूंडी पम्पिंग पेयजल योजना, चैफण्डा, मातोली, ग्वालखुड़ा, चैड़िख, इज्जर, टीला व डोवरी पेयजल योजना (फेज-2), जल जीवन मिशन के अंतर्गत ईड़ा, नौगांव, सलोन, बघेली, चपलोड़ी, नोठा, बुरांसी पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे।

पैठाणी में काण्डई, डुंगरीतल्ली, पल्ली, कुठ एवं कठ्यूड के बहुउद्देशीय पंचायत भवनों, पल्लीसैण में वैलनेस उपकेन्द्र का शिलान्यास किया जायेगा। पैठाणी में घुलेख के श्रृंगऋषि मंदिर के सौन्दर्यीकरण कार्य, नान्दा सम्पर्क मार्ग का जवाड़ी से डुंगरी तक सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण, खिर्सू-दमदेवल मोटर मार्ग से पटोटी-मातोली मोटर मार्ग के डामरीकरण, जिला योजना के अंतर्गत सोलूसैंण मोटर मार्ग से कनाकोट धौलान तक मोटर मार्ग का शिलान्यास किया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री द्वारा पैठाणी में नौगांव, ईड़ा, टीला के बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का लोकार्पण किया जायेगा। इसके अलावा पैठाणी में इज्जर एवं भरीक हेतु सड़कों के प्रथम चरण का लोकार्पण किया जायेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ईड़ा, ग्वीठ, मोलकाखाल, टीला रोड़ के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया जायेगा। बूंगा-सिमल्थ मोटर मार्ग का डामरीकरण, ढौर से सकल्याणा मोटर मार्ग पर स्टील गार्डर सेतु, खिर्सू, मूसागली मोटर मार्ग एवं एनएच-121 के बीच मूसागली में नयार पर सेतु निर्माण का लोकार्पण किया जायेगा।

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज पैठाणी एवं राजकीय इंटर कालेज हिंवालीधार के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित किया जाएगा। इसके अलावा डॉ. रावत राजकीय इंटर कॉलेज त्रिपालीसैंण में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित करेंगे। पैठाणी में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चैक, महालक्ष्मी किट एवं ढ़ोल-दमाऊं लाभार्थियों को वितरित की जायेगी जबकि युवक मंगल दलों को खेल सामाग्री एवं ताल में महिलाओं को घसियारी किट बांटी जायेगी। इसी क्रम में डॉ0 रावत पाबौं में आइटीआई भवन एवं चोपडियूं में पॉलिटेक्निक भवन का भी लोकार्पण करेंगे।

Previous articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने किया डोईवाला विस में 18 करोड़ की योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास
Next articleउत्तरकाशीः गढ़वाल मण्डल में विजय संकल्प यात्रा का समापन, रक्षामंत्री राजनाथ और सीएम धामी रहे मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here