Home उत्तराखंड कैनन इण्डिया ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रों को सिखाये फोटोग्राफी के गुर

कैनन इण्डिया ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रों को सिखाये फोटोग्राफी के गुर

44
0
फोटोग्राफी वर्कशॉप में हिस्सा करते गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राएं

देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसीएल सभागार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयोजन में कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० एम०एस० नेगी ने कार्यशाला का विधिवत उद्धघाटन किया। उसके पश्चात कैनन इंडिया के प्रशिक्षक वीरेंद्र अधिकारी और जितेंद्र ने छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी के गुर सिखाए। अपनी प्रयोगात्मक व्याख्यान में उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी आज के समय मे हर कोई करता है और इसमें रोजगार की कई सम्भावनाएँ है। जिसमें कैनन ने कैमरे की तकनीक में अभूतपूर्व सफलता पाई है और हर छोटे-बड़े शहर तक अपना प्रसार पहुँचाया है।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० एम०एस० नेगी ने फोटोग्राफी की बारीकियों से परिचय करवाने के लिए कैनन इंडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि फोटोग्राफी का उपयोग आज शैक्षणिक कार्यों से लेकर शोधकार्यों में हो गया है इसलिए ऐसी कार्यशालाओं में छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए।

कार्यशाला में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, भूगोल विभाग समेत फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखने वाले छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में मुख्य नियंता प्रो० बी०पी० नैथानी समेत सहायक अधिष्ठाता कल्याण डॉ० कपिल पँवार, डॉ० शुभ्रा काला, डॉ० वरुण बर्थवाल, डॉ० राजेश भट्ट, डॉ० लोकेश अधिकारी, डॉ० साकेत भारद्वाज, अरुणा रौथाण आदि मौजूद रहे।

Previous articleउत्तराखण्डः सीएम पुष्कर धामी ने सचिवालय में ली आपदा प्रबंधन की बैठक
Next articleनेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधासभा स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here