देहरादून। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने हाईस्कूल की परीक्षा के बाद इण्टर की सालाना परीक्षाएं भी रद्द कर दी है। देश में कोरोना के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। देशभर में कोरोना के चलते कफ्र्यू चल रहा है। देश भर में कोरोना संक्रमण की खबरें आ रही है। कोविड कफ्र्यू के चलते संक्रमण् के कुछ कमी आई है लेकिन अभी तक इसका खतरा बना हुआ है। लिहाजा केन्द्र सरकार ने अब 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इसे रद्द करने का फैसला लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मैं हुई बैठक में 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय दोनों के सचिव मौजूद रहे। बैठक में कोरोना के दौरान 12वी की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मंथन हुआ। सभी राज्यों के साथ विस्तृत चर्चा हुई और उसके बाद संभावित विकल्पों के बारे में बातचीत हुई। जिसके बाद इस बैठक में परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया।
गौरतलब है कि सीबीएसई पहले ही दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी सरकार से परीक्षा रद्द करवाने वाली मांग पर रिपोर्ट मांगी गई थी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 31 मई को निर्णय लेने के लिए 2 दिन का समय मांगा गया था। और मंगलवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।