Home उत्तराखंड चारधाम यात्राः बदरीनाथ-केदारनाथ में पहले दिन 219 श्रद्धालुओं ने किये पहले दिन...

चारधाम यात्राः बदरीनाथ-केदारनाथ में पहले दिन 219 श्रद्धालुओं ने किये पहले दिन दर्शन

402
0

देहरादून। शनिवार से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। देवस्थानम् बोर्ड के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक चारों धामों हेतु कुल 19491 ई-पास जारी किये जा चुके हैं। जिनमें शनिवार तक श्री बदरीनाथ धाम 4830, श्री केदारनाथ धाम 10010, श्री गंगोत्री धाम-2375, और श्री यमुनोत्री धाम के लिए 2276 ई-पास जारी किये जा चुके हैं।

शनिवार को श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में कुल 419 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम में 335 और श्री केदारनाथ धाम में 84 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। जबकि श्री गंगोत्री धाम और श्री यमुनोत्री धाम में स्थानीय लोगों ने दर्शन किये।

Previous articleऋषिकेश: जन आशीर्वाद रैली के मंच से सीएम धामी की घोषणा, श्यामपुर फाटक पर बनाया जाएगा ओवरब्रिज
Next articleपंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दिया इस्तीफा, जल्द हो सकता है नए सीएम का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here