Home उत्तराखंड चौखुटिया पुुलिस ने लापता मां-बेटे को परिवार के सुपुर्द किया

चौखुटिया पुुलिस ने लापता मां-बेटे को परिवार के सुपुर्द किया

373
0

अल्मोड़ा। चौखुटिया पुलिस नेे करीब एक महीने से लापता मां बेटे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ये मां-बेटे पिछले 14 दिसम्बर से लापता थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश राम निवासी ग्राम सिरौली, पोस्ट गनई थाना चौखुटिया ने पिछले महीने 19 दिसम्बर को अपनी पुत्री कमला और उसके 7 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कैलाश राम ने पुलिस को बताया था कि उसकी पुत्री अपने बच्चे समेत मायके में थी। लेकिन 14 दिसम्बर को वह बिना बताए कहीं चली गई है। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला है। लिहाजा थक हारकर कैलाश राम ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस से अपने लापता बेटी और नाती को तलाशने की गुहार लगाई।

कैलाश राम की तहरीर पर चौखुटिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुमशुदा कमला और उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उनके मिलने के सभी संभावित स्थानों में सम्पर्क किया। पुलिस को अंत में 9 जनवरी को कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने लापता कमला और उसके बेटे को शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से बरामद किया। पूछताछ में कमला ने बताया कि गृह क्लेश से तंग आकर वह बिना बताये चली गई थी। पुलिस ने कमला और उसके 7 वर्षीय बेटे को परिवार के सुपुर्द कर दिया है।

Previous articleनशे के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस की मुहिम, दो अभियुक्त हिरासत में
Next articleयोगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here