Home उत्तराखंड चीता पुलिस बनेगी स्मार्ट, खास उपकरणों से होगी लैस

चीता पुलिस बनेगी स्मार्ट, खास उपकरणों से होगी लैस

602
0

देहरादून। प्रदेश में चीता पुलिस अब पहले से बेहतर और स्मार्ट नजर आयेगी। पुलिस विभाग ने चीता पुलिस की दक्षता बढ़ाने का फैसला लिया है। चीता पुलिस की कार्यक्षमता और दक्षता को बढ़ाने के लिए अब उनकी वर्दी पर अतिरिक्त उपकरण बाॅडी आॅन कैमरा, मल्टीपल बैल्ट, शाॅर्ट रेंज आम्र्स आदि लगाये जायेंगे। इसके लिए बाकायदा चीता पुलिस कर्मियों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गौरतलब है कि किसी भी शिकायत, सड़क दुर्घटना, इमरजेंसी काॅल, आपदा एवं डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं की स्थिति पर त्वरित कार्रवाई हेतु चीता पुलिस को घटनास्थल पर भेजा जाता है।
उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि चीता पुलिस को स्मार्ट बनाये जाने का काम पहले देहरादून जनपद में होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में देहरादून जिले के 120 पुरूष आरक्षी और 30 महिला आरक्षियों को एक माह प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित चीता पुलिस का तीन महीने का ड्यूटी चार्ट बनाकर ड्यूटी लगायी जायेगी। इस दौरान चीता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का समय एवं कार्य क्षमता के साथ-साथ जनता में उनकी छवि का आंकलन किया जाएगा। तीन माह के पश्चात उनका रोटेशन किया जाएगा।

Previous articleपुलिस बल में महिलाओं की संख्या महज 10 फीसदी, बीपीआरएण्डडी ने जारी किये आंकड़ें
Next articleचार राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पूर्वाभ्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here