Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जैविक उत्पाद किट का किया अनावरण

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जैविक उत्पाद किट का किया अनावरण

63
0

देहरादून। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने ‘उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद’ की ओर से निर्मित किए गए जैविक उत्पाद किट का अनावरण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाले विशेष उत्पादों को जीआई सुरक्षा और संवर्धन करते हुए वैश्विक पहचान दिलाने के लिए जीआई (जिओग्राफिकल इंडिकेटर) बोर्ड का गठन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी द्वारा जीआई बोर्ड के गठन की घोषणा का स्वागत करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह बोर्ड जीआई पंजीकरण करवाने के साथ-साथ घरेलू एवं अतर्राष्ट्रीय बाजारों में इन उत्पादों की मांग एवं विशेषताओं का अध्ययन करते हुए संभावित उत्पादों की पहचान भी करेगा।

यह बोर्ड स्थापित सीमाओं के भीतर और सहमत मानाकों के अनुसार उत्पाद का उत्पादन करने वाले किसी भी निर्माता और अन्य संबंधित ऑपरेटर को संकेत का उपयोग करने का अधिकार प्रभावी ढंग से देने के लिए एक तंत्र तैयार करेगा।

Previous articleबिजली कटौती पर नाराज नजर आये सीएम धामी, बिजली संकट का जल्द समाधान निकालने के दिए निर्देश
Next articleप्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर के लिए शुरू हुई रोपवे सेवा, 177 रुपये तय हुआ किराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here