Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री का कुमाऊं दौरा, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर दिखे संतुष्ट

मुख्यमंत्री का कुमाऊं दौरा, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर दिखे संतुष्ट

504
0

पिथौरागढ़/बागेश्वर। मुख्यमंत्री कुमाऊं मण्डल दो दिवसीय भ्रमण पर है। कुमाऊं के अपने भ्रमण के दौर सीएम तीरथ रावत ने रविवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ का दौरा किया। और कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु किए गए प्रबंधन एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

अपने कुमाऊं भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने पहले बागेश्वर पहुंचे। बागेश्वर जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरान्त विकास भवन सभागार में जनपद में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समितियों को और अधिक बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित करें और लक्षण दिखने पर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए जागरूक करें और उसे आइवरमेक्टिन उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक सैंपलिंग करने व मानसून के दृष्टिगत सभी संबंधित विभागों को अपनी-अपनी पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि संकट की इस घड़ी में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ पिथौरागढ़ पंहुचे।

मुख्यमंत्री तीरथ रावत जनपद मुख्यालय पंहुचते ही सीधे जिला बेस चिकित्सालय गए जहाँ उन्होंने कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भवन एवं एवं आर टी पीसीआर लैब के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने बेस चिकित्सालय में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।

बेस चिकित्सालय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 26 लाख 92 हजार रुपये की बेस चिकित्सालय में बनने वाले ऑक्सीजन जनरेसन हॉल का भी शिलान्यास किया गया गया। बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री वहॉ से जिला चिकित्सालय पंहुचे जहाँ उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सालय में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्साधीक्षक से जानकारी ली गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय में नव निर्मित ऑक्सीजन जनरेशन भवन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ ने अवगत कराया कि आगामी 25 मई से ऑक्सीजन जनरेशन यूनिट स्थापित करने का कार्य संबंधित फर्म द्वारा किया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री व सांसद अजय टमटा ने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में जाकर भर्ती कोरोना मरीजों से वार्ता की तथा उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

Previous articleकोरोना में माता-पिता को खो चुके बच्चों का सहारा बनेगी सीएम वात्सल्य योजना
Next articleतपोवन पावर प्रोजेक्ट के आपदा प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के दिये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here