Home उत्तराखंड कमलेश्वर महादेव मंदिर में निःसंतान दम्पतियों ने की संतान फल प्राप्ति की...

कमलेश्वर महादेव मंदिर में निःसंतान दम्पतियों ने की संतान फल प्राप्ति की कामना

62
0

श्रीनगर। श्रीनगर स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर निसंतान दंपत्तियों ने रात भर हाथ में दीया लेकर भगवान शिव का जप करते हुए संतान फल प्राप्ति की कामना की। खड़ा दीया अनुष्ठान के नाम से प्रचलित आस्था के इस यज्ञ में देश के विभिन्न राज्यों के 176 निःसंतान दंपत्तियों सहित एक विदेशी जोडे़ ने भी प्रतिभाग किया।

कमलेश्वर मंदिर में हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को निःसंतान दंपत्ति खड़ा दिया अनुष्ठान में शामिल होते हैं। पंरपरानुसार, गुरूवार को तय समय पर भगवान शिव की पूजा के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ। दंपत्ति रात भर हाथ में जलता हुआ दीपक लेकर भगवान शिव का जप करते रहे। आज शुक्रवार सुबह मुहूर्त के अनुसार, स्नान के बाद कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने भगवान शिव के आर्शीवाद के साथ पूजा संपन्न कराई। महंत ने बताया कि अनुष्ठान के लिए कानपुर, चेन्नई, जयपुर, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और नोएडा सहित उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों के साथ ही विदेशी दंपत्ति ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था।

Previous articleसीएम धामी ने बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
Next articleहादसाः तीर्थयात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, कई घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here