Home उत्तराखंड युवा दिवस पर प्रदेश भर में होगा स्वच्छता रैली का आयोजन

युवा दिवस पर प्रदेश भर में होगा स्वच्छता रैली का आयोजन

100
0

देहरादून। स्वामी विवेकानंद सरस्वती की जयंती को राज्यभर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शहरी विकास मंत्री ने निकायों को पत्र लिखा है।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विज्ञप्ति के जरिये बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार का मनाना है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में युवाओं की अग्रणी भूमिका, इसके लिए निकायों में निवासरत् युवाओं को निकायों की स्वच्छता सम्बन्धी प्रयासों में जोड़ा जाए।

उन्होंने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से यह फैसला लिया गया है कि 12 जनवरी को प्रदेश के समस्त जनपदों में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी का राष्ट्रीय युवा महोत्सव के जरिए राष्ट्रनिर्माण में युवाओं के योगदान को न सिर्फ प्रोत्साहित करना है, बल्कि युवाओं की चेतना व ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में लगाने के प्रयास करना भी है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि निकाय में निवासरत् युवाओं को इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर युवा स्वच्छता रैली निकाली जाए। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

Previous articleसफलताः ड्रोन से 40 मिनट में दून से उत्तरकाशी पहुंची वैक्सीन
Next articleकीर्तिनगर: अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी स्मृति मेला शुरू, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here