Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में इस जगह पर फटा बादल, प्रशासन की टीम पहुंची मौके...

रुद्रप्रयाग में इस जगह पर फटा बादल, प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर

526
0

रुद्रप्रयाग। सोमवार शाम नरकोटा और सम्राट होटल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से अत्यधिक मलबा आ गया था। इस मलबे की चपेट में एक मैक्स वाहन UK07R7318 आ गया था, जिसमें वाहन चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे। मैक्स में सवार सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।

मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने तथा यातायात सुचारू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

सोमवार को सांयकाल राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिरिक्त नरकोटा गांव में भी अतिवृष्टि के कारण बादल फटने की घटना घटित हुई। सूचना पर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी ने पुलिस बल सहित पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर भी लोगों के आवासीय भवनों में मलवा इत्यादि घुस गया है। बादल फटने की घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

वहीं उत्तराकाशी के चिन्यालीसौड तहसील के तहत कुमराड़ा गांव में भी बादल फटने की सूचना है। जिला पंचायत संगठन के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने इस घठना में प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने की गुहार लगाई है। सूचना पर राहत व बचाव टीमें मौके पर रवाना हो गई है।

Previous articleमुनि की रेती में विधायक निधि से स्थापित होगा कोविड सेंटर
Next articleप्रधानों को दिए जाएं क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के अधिकारः त्रिवेन्द्र रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here