Home उत्तराखंड साहिया में सीएम धामी ने किया चुनाव जनसभा को सम्बोधित, BJP की...

साहिया में सीएम धामी ने किया चुनाव जनसभा को सम्बोधित, BJP की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद

430
0

सहिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चकराता विधानसभा के सहिया मंडी परिसर में माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों समेत पूरे देश में भाजपा प्रचंड मतों से जीतेगी. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता आतुर है। प्रधानमंत्री ने आमजन मानस के लिए कई योजनाएं बनाई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार और परिवारवाद वाली पार्टी करार दिया है। इस दौरान धामी ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक से लेकर धारा 370 यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दों को गिनाते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि चकराता विधानसभा क्षेत्र में चकराता टाउनशिप के लिए धन स्वीकृत हो चुका है. जमुना तीर्थ के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार ने देश का सबसे मजबूत नकल विरोधी कानून बनाया। समान नागरिक संहिता के साथ दंगा विरोधी कानून भी बनाया। लैंड जिहाद पर भी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि प्रदेश में 500 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। देश में 400 पार का लक्ष्य पूरा कर फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है।

इसके बाद सीएम धामी ने टिहरी के लंबगांव इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा की। साथ ही टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की। इस दौरान सीएम धामी ने कारगिल शहीद बिजेंद्र सिंह चौहान के घर जाकर शहीद के परिजनों से मुलाकात की।

Previous articleभाजपा सरकार का ट्रिपल इंजन पूरी तरह फ्रीजः सूर्यकांत धस्माना
Next articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के हरिद्वार के देहाती इलाकों में निकाला रोड शो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here