Home उत्तराखंड सीएम धामी का चंपावत से उपचुनाव लड़ना तय, चम्पावत विधायक गुरूवार को...

सीएम धामी का चंपावत से उपचुनाव लड़ना तय, चम्पावत विधायक गुरूवार को सौंपेगे अपना इस्तीफा

67
0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से ही उपचुनाव लड़ेंगे। यह लगभग पूरा तय हो गया है। गुरूवार को चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। बीजेपी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस बात के संकेत दिए हैं।

चंपावत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम पुष्कर सिह धामी के लिए सबसे पहले अपनी विधानसभा सीट छोड़ने की पेशकश की थी। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि अब कैलाश गहतोड़ी गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। बुधवार शाम को भाजपा प्रदेश संगठन की बैठक होने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव लड़ने को लेकर भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हाल ही में संगठन स्तर की बैठक हुई। जिसमें उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई थी। बैठक में कई विधायकों ने अपनी विधानसभा सीटों से मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। मदन कौशिक का कहना है कि कैलाश गहतोड़ी गुरूवार को विधानसभा में अपना इस्तीफा देंगे।

Previous articleउत्तराखण्डः ‘जल जीवन मिशन’ में छठे पायदान पर, ग्रामीण क्षेत्र में दिये जा चुके 62 प्रतिशत कनेक्शन
Next articleविधायक कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा, चम्पावत से लड़ेगे सीएम धामी उपचुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here