देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी कैबिनेट का विस्तार कर दिया है। राजभवन में राजपाल बेबीरानी मौर्य ने त्रिवेन्द्र कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम तीरथ रावत ने मंत्रिमण्डल के सभी 11 पदों को भरा है।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत कैबिनेट में रहने वाले सभी पुराने लोगों को मंत्रिमण्डल में स्थान मिला है। सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत, अरविंद पाण्डेय, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी, स्वामी यतीश्वरानंद ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली।
विशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत, गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद मंत्रीमण्डल में शामिल कर सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंत्री मण्डल को सभी पदों को भर दिया है।